पटना: बिहार में लगातार अपराधों की बढ़ोतरी हो रही है। लूट, मर्डर जैसे बढ़ते अपराधों पर पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। ताजा मामला पटना के दानापुर से सामने आया है, जहां खगौल के मशहूर डॉक्टर शंभू शरण को 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए कॉल किया गया
लोकेशन के आधार पर की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार डॉक्टर शंभू शरण से फोन कर 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। वहीं रंगदारी नहीं देने पर क्लीनिक बंद करने की धमकी भी दी गई। बदमाशों की धमकी से दहशत में आए डॉक्टर ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत की। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले में मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद खुलासा हुआ कि डॉक्टर शंभू शरण के एक कंपाउंडर का मोबाइल चोरी हो गया था। बताया जाता है कि इसी मोबाइल से मनेर के रहने वाले व्यक्ति ने रंगदारी मांगने के लिए कॉल किया था।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।