मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि उसे रीवा के रहने वाले दो युवक धमका रहे थे। पुलिस की तरफ से सुनवाई नहीं होने से युवती परेशान थी लड़की का परिवार रीवा का रहने वाला है और काम के सिलसिले में इंदौर आकर रहने लगा था।
एमआईजी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की का नाम कोमल था लड़की का शव कृष्ण बाग कॉलोनी में स्थित मकान में फंदे पर लटका हुआ मिला है पिता का कहना है कि रात 8:00 बजे बेटी ने फोन नहीं उठाया जब शंका हुई तो कमरे पर गए। यहां अंदर से कुंडी लगी हुई थी दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो कोमल फंदे पर लटकी हुई थी।
लड़की के पिता का आरोप है कि 3 महीने से कोमल को रीवा के रहने वाले साहिल और गोलू नाम का युवक अलग-अलग नंबर से कॉल कर धमका रहे थे, धमकी देकर दोनों कहते थे कि अगर उनकी बात नहीं सुनी तो शादी नहीं होने देंगे और जान से मार देंगे और मोबाइल पर भी मैसेज करते थे। पिता का कहना है कि इस मामले की शिकायत करने एमआईजी थाने भी गए लेकिन यहां पर पुलिस ने कहा की मामला रीवा का है वहीं जाकर शिकायत कीजिए।