मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार – रविवार की दरमियानी रात को बदमाशों ने कैलारस कस्बे के डूंगरपुर रोड़ पर एटीएम को निशाना बनाया है। फोरव्हीलर से आए बदमाशों ने एटीएम को कटर से काट दिया। इससे पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा पर काले रंग का स्प्रे डाल दिया था। एटीएम से बदमाश कितनी रकम निकाल कर ले गए हैं, फिलहाल अभी इसका पुलिस पता लगा रही है। एटीएम डूंगरपुर तहसील में लगा हुआ है। रात के अंधेरे में बदमाश यहां पर पहुंचे थे।
सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे किया गया। पुलिस अभी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। कैलारस थाना पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारदात में मेवाती गैंग का भी हाथ हो सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी मेवाती गैंग ग्वालियर और मुरैना के इलाकों में एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। कैलारस थाना क्षेत्र में आने वाले धाकड़ पेट्रोल पंप के सामने एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है, एटीएम में कितने रुपए थे इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।