गाजियाबाद। डूंडाहेड़ा में रहने वाली किशोरी को घर में घुसकर गोली मारी गई। गोली उसके माथे के पास लगी है। उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर देखकर उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रीति से मेरी शादी करवा दो-आरोपी ने पीड़िता की मां से बोला
मां ने पुलिस की शिकायत में कहा कि वह उनकी बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था। बुधवार देर शाम को वह घर पर आया था, उसने कहा कि प्रीति से मेरी शादी करवा दो तब उन्होंने कहा कि तू दो बच्चों का पिता है, तुझसे बेटी की शादी क्यों करवा दूं।
इसके बाद आरोपित ने कहा कि मेरे पास रुपये नहीं है, मुझे बाहर चलकर आटो में बैठा दो। यह कहते ही देवंती देवी घर से बाहर आई तो आरोपित ने मौका देखकर प्रीति पर गोली चला दी। जब तक देवंती कुछ समझ पातीं तब तक आरोपित घर से बाहर निकला और मौके से भाग गया।
आरोपी भी डूंडाहेड़ा का रहने वाला
डूंडाहेड़ा में किराए के मकान में 16 वर्षीय प्रीति परिवार के साथ रहती है। बुधवार शाम को डूंडाहेड़ा में रहने वाला रवि उसके घर पहुंचा और प्रीति को सामने देखकर उस पर गोली चला दी, माथे पर गोली लगते ही किशोरी नीचे गिर गई।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
जब तक परिवार के लोग आते आरोपित वहां से भाग चुका था। वारदात की सूचना पुलिस (Ghaizabad Police) को दी गई। आनन-फानन में किशोरी को उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल लाया गया। सीएमएस डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली माथे में लगी है, उसे प्रारंभिक उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है।
किशोरी की मां देवंती कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी पर हमले के वक्त आरोपित अकेला ही वहां पर था। हमले की वजह के बारे में जानकारी नहीं है। बेटी बेसुध है, उसके होश में आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।