राजस्थान में बहरोड़-कोटपुतली जिले के बहरोड़ कस्बे में शुक्रवार को सीढिय़ों की रेलिंग से फंदा लगाकर बीएड की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बहरोड़ थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि भरतपुर जिले के मेनापुरा गांव निवासी 26 वर्षीय नीतू शर्मा परीक्षा देने के लिए 24 जून को बहरोड़ में निकट सम्बन्धी जोगिंदर सिंह जाट के घर आई थी।
जोगिंदर सिंह जाट ने पुलिस को बताया कि उसके जीजाजी वीरेंद्र सिंह के दोस्त की बहन नीतू उनके यहां बीएड की परीक्षा देने 24 जून आई थी। नीतू के 25 जून से बीएड के पेपर शुरू हुए थे। गुरुवार रात को परिवार के सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया था।
जोगिंदर ने बताया कि सुबह करीब चार बजे के बाद पिंकी नीतू को जगाने के लिए गई तो नीतू सीढिय़ों की रेलिंग पर चुन्नी के फंदे से लटकी हुई थी। नीतू ने प्लास्टिक के पट्टे पर चढक़र फंदा लगाया। बताया जा रहा है कि वह पेपर खराब होने से परेशान थी। सूचना मिलने पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।