राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में गुरुवार को मेड़किल संस्थान में प्रवेश के लिये नीट की कोचिंग कर रहे एक ओर कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोटा में यह किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की दसवीं घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के भागलपुर का निवासी ऋषित अग्रवाल (17) 12वीं की पढ़ाई करने के साथ ही नीट की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार ऋषित अग्रवाल दादाबाड़ी थाना इलाके में एक निजी होस्टल में रह रहा था। सुबह जब उसने 11 बजे बाद तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो आशंकित छात्रों ने होस्टल के प्रबंधक को सूचित किया, जिन्होंने इस बारे में दादाबाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो ऋषित अग्रवाल कमरे की छत से फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, और कोचिंग छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही पोस्टमाटर्म करवाया जायेगा। कोचिंग छात्र ऋषित अग्रवाल के कमरे से मृत्यु पूर्व लिखा कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।