बहादुरगढ़ में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक शहर के एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के कार्यालय में काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की और अजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार निवासी अजीत के रूप में हुई है। अजीत करीब 7 महीने पहले सेक्टर-13 के पास स्थित क बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के पास बिहार से काम करने के लिए आया था। वह देर शाम ऑफिस में ही रुका हुआ था। सुबह के समय जब बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नवीन अपने कार्यालय पहुंचा तो किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने खिड़की से झांक कर देखा तो अजीत पंख पर फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। अजीत के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अजीत ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।