मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के थाना कोतवाली क्षेत्र का एक बार फिर वीडियो वायरल हुआ जिसमें बंगाली स्वर्ण आभूषण कारीगर को बेहरहमी के साथ पिटा जा रहा है। पहले तो आरोपियों ने युवक को पाइप से पीटा बाद में प्लास उठाकर क्रूरता पूर्वक उसके सिर के बाल खींचे।
वीडियो में मार खा रहे युवक का नाम शेख महीदुल बताया जा रहा है जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी रोड स्टैंडर्ड डेरी के पास रहने वाला बताया जा रहा है। वीडियो शनिवार रात की बताई जा रही है। इस वायरल वीडियो में दिख रहे चारों आरोपी बंगाल के ही बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस घटना के बाद से ही शेख हमीदुल लापता है। बीती रात वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस संज्ञान में आया। पीड़ित शेख महीदुल के पिता ने थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। कोतवाली पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मगर मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
इधर पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि हमारे घर के पास में रहने वाले चार युवकों द्वारा मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा गया है जिसमें एक युवक वीडियो बना रहा है और तीन युवक उसे बेदर्दी के साथ पीट रहे हैं जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई।
इस पूरे मामले को लेकर थाना कोतवाली प्रभारी काशीराम कुशवाहा का कहना है कि पीड़ित युवक के पिता ने थाना उपस्थित होकर एक वीडियो दिखाई की जिसमें उनके पुत्र को पिटा जा रहा है जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज कर ली गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित द्वारा आरोपियों का कुछ सामान लिया गया था जिसको लेकर मारपीट की गई है। अभी जांच की जा रही है, एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश हम कर रहे हैं ।