पानीपत: जिले से एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगें छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त 29 वर्षीय हिना के रूप में हुई है। उसकी 6 माह पहले पानीपत के थाना किला क्षेत्र में हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में कार की डिमांड की जा रही थी। उसके मना करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा थी।
सूचना के आनन-फानन में सोनीपत से परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से पानीपत के रहने वाले विशाल नाम के युवक के साथ की थी। जिसके बाद से ही वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। ससुराल वाले उससे कार की मांग करते थे, जिसके चलते घर में रोजाना उसे बात-बात पर ताने दिए जाते थे और प्रताड़ित किया जाता था।
उन्होंने बताया कि बीते दिन भी परिजनों के पास फोन आया था कि वह उसे परेशान कर रहे हैं, लेकिन इसी क्लेश के चलते महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।