उत्तरी दिल्ली के कोतवाली क्षेत्र में दरीबा कलां में चोरों ने बराबर की बंद पड़ी दुकान में घुसकर दीवार तोड़ आभूषण की दुकान में घुसकर चांदी की चोरी कर ली। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं।
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि कोतवाली में सोमवार को चोरी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान सोनी चुन्नी लाल पोपट लाल ज्वैलर्स बंद कर घर चला गया।
दो दुकानों के बीच की दीवार तोड़ी
सोमवार को उसने अपने पिता के साथ अपनी दुकान खोली तो बगल में सालों से बंद पड़ी जर्जर हालत दुकान और उनकी दुकान के बीच की दीवार में छेद हुआ मिला। दुकान के सामान की जांच करने पर पता चला कि चांदी की कई वस्तुएं चोरी हो गईं।
दुकान में छेदकर की चोरी
आशंका है कि बंद दुकान के बोर्ड की जगह से कूदकर बराबर की दुकान की दीवार में छेदकर ज्वैलर्स की दुकान में घुस चोरी की गई। स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। आइपीसी की धारा 457/380 के तहत एफआइआर संख्या दर्ज कर जांच की जा रही है।