मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (सपा) की स्थानीय सांसद डिंपल यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगर लोकसभा चुनाव में जीत जाती है तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा। उन्होंने भाजपा पर बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए “विभाजनकारी राजनीति” करने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने सपा संस्थापक अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई उनकी परंपरागत सीट मैनपुरी से उपचुनाव जीता था और अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फिर से चुनावी मुकाबले में हैं।
लोग भाजपा की बंटवारे की राजनीति को समझ गए हैं- डिंपल
डिंपल ने कहा, ”लोग भाजपा की बंटवारे की राजनीति को समझ गए हैं। लोग इस बार बदलाव के लिए वोट करने जा रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मतभेद पैदा करती है। डिंपल यादव ने इटावा जिले के सैफई गांव में अपने आवास पर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, “वे (भाजपा) लोगों को जाति के आधार पर भड़काते हैं, उनकी भावनाओं से खेलते हैं और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं।” डिंपल यादव ने पिछले दिनों जब मैनपुरी से नामांकन पत्र दाखिल किया तो यादव परिवार की एकता प्रदर्शित हुई। इस दौरान अखिलेश यादव के अलावा उनके चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव भी उनके साथ थे।
‘भाजपा की ‘दबाव की राजनीति’ के कारण समाज का हर वर्ग तंग’
डिंपल ने कहा, “लोग बदलाव चाहते हैं… वे इस बार बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं। भाजपा की ‘दबाव की राजनीति’ के कारण समाज का हर वर्ग तंग आ गया है। लोगों को हर स्तर पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जहां केंद्र की भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग (आईटी) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर प्रशासन लोगों को परेशान कर रहा है।” सपा सांसद ने कहा, “महंगाई चरम पर है और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। लोगों से केवल वादे किए गए लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिया गया।” उन्होंने कहा, “लोग देख रहे हैं कि वे (भाजपा) देश को कहां ले जा रहे हैं और हर कोई जानता है कि वैश्विक रैंकिंग में कुपोषण और भुखमरी के मामले में भारत की स्थिति क्या है… अगर वे (भाजपा) जीतते हैं, तो देश 15 साल पीछे चला जाएगा।” उन्होंने कहा, ”यह चुनाव देश के भविष्य को बचाने के लिए है क्योंकि संविधान खतरे में है।”
भाजपा झूठ बोलने में माहिर हैं- सपा प्रत्याशी डिंपल
साड़ी पहने हुए और सिर को पल्लू से ढके हुए डिंपल यादव ने भाजपा नेताओं की ‘मंगलसूत्र’ संबंधी टिप्पणी पर पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, “यह उनके पास एकमात्र ‘हथियार’ है। लोगों के भविष्य से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भाजपा के लिए कोई मायने नहीं रखते।” भाजपा के ‘400 पार’ के नारे पर उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में भी कह रहे हैं कि वे सभी 80 सीटें जीतेंगे। वे लोग (भाजपा) झूठ बोलने में माहिर हैं। लेकिन लोग उनके झूठ को समझ रहे हैं और उन्हें करारा जवाब देंगे।” उन्होंने विपक्षी दलों पर “वंशवादी राजनीति” को बढ़ावा देने के भाजपा के आरोप पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “वे अपनी पार्टी में सबसे भ्रष्ट लोगों का स्वागत करते हैं। भाजपा एक ‘ड्राई क्लीनिंग’ मशीन है जो राजनीतिक लाभ के लिए सब कुछ करती है।” जब डिंपल से पूछा गया कि दिवंगत मुलायम सिंह यादव की जीत का अंतर पहले के चुनावों के भारी अंतर की तुलना में 2019 के चुनावों में घटकर 94,000 वोटों पर आ गया था, इस पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव अलग-अलग परिस्थितियों में होता है। डिंपल यादव ने कहा, ”इस बार लोग भाजपा सरकार को बदलने के लिए मतदान कर रहे हैं।”