अंबाला : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। अंबाला जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक्टिवा सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया शरीर के ऊपर से निकलने के कारण चाचा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे को भी चोटें आई है। यह हादसा साहा थाने के अंतर्गत आने वाले साबापुर मलिकपुर रोड पर हुआ।
मृतक की पहचान गांव गोला निवासी भरपुर सिंह पुत्र हरबंस के रूप में हुई है। निवासी कमल प्रीत सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। वह शनिवार की देर शाम अपने घर का सामान लेने के लिए साहा गया था। वह सामान लेकर वापस अपने घर आने के लिए महमुदपुर मोड पर खड़ा था। इस बीच उसे उसका चाचा भरपुर सिंह पुत्र हरबंस सिंह मिले। जो गांव धमौली में ही कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी करते थे। उसके चाचा भरपुर सिंह अपनी एक्टिवा पर थे। वह दोनों यहां से अपने घर के लिए रवाना हुए। रात करीब 8 बजे साबापुर मलिकपुर रोड KBC ईंट भट्टा के पास पहुंचे तो गांव साबापुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली आई और सीधी उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क किनारे जा गिरा। उसके चाचा उछल कर सड़क के बीच में जा गिरे और ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर उसके चाचा के ऊपर से निकल गया।