देहरादूनः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रविवार तड़के एक कार के नदी में गिरने से उसमें सवार दो सगे भाइयों समेत चारों व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। बागेश्वर कोतवाली थाने के अधिकारी कैलाश नेगी ने बताया कि हादसा रीमा-घरमघर मोटर मार्ग पर चिडाग के पास तड़के करीब चार बजे हुआ। उन्होंने बताया कि कार सड़क से फिसलकर करीब 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरी, जिससे सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को नदी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कैलाश नेगी ने बताया कि मृतकों की पहचान कमल प्रसाद, नीरज कुमार, दीपक आर्य और कैलाश राम के रूप में हुई है। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। नीरज और दीपक भाई थे। दुर्घटना का शिकार लोग वादूयदा रीमा और जुन्याल दोफाद गांवों के निवासी थे।