इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। आपको बता दें कि धार जिले से उज्जैन दर्शन और स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलट गई और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोग घायल हैं जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यह घटना देपालपुर के पेमलपुर के पास हुई है। धार जिले के रहने वाले लोग उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कार श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। अचानक स्पीडब्रेकर आ जाने के करण ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और कार सड़क के किनारे नील गायों के झुंड से टकरा गई।
इसके बाद कार पलट गई आपको बता दें कि इस कार में आठ लोग सवार थे। इस हादसे में मौके पर ही दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हैं। जबकि एक घायल को हल्की चोट आई। वहीं ड्राइवर सुरक्षित बच गया हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल इलाज के लिए देपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और यहां से घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है।