हांसी के नजदीकी गांव सोरखी में शराब के ठेके के पीछे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा था। सूचना के बाद सोरखी पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन की गई, जिसके बाद शव को हांसी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, लेकिन शव के गले-सड़े हालात में होने चलते हिसार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने फिलहाल मृतक के भाई संदीप के बयान पर 174 इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 33 वर्षीय प्रवीन कुमार के रूप में हुई है। जो कि जींद जिले के ऐचरा कलां गांव का रहने वाला था। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि उसके भाई की 9 वर्ष पूर्व गांव खरबला मैं शादी हुई थीं। प्रवीन की 4 व 6 साल की दो मासूम बेटियां है। रात को उसका शव सोरखी गांव में शराब के ठेके से करीब 100 मीटर दूर पड़ा मिला। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि उनके पास रविवार को शाम पांच बजे सोरखी चौकी से फ़ोन आया की आपके भाई का शव सोरखी गांव में ठेके के पीछे संदिग्ध परिस्थतियों में पड़ा हुआ है, जिसके बाद वह शव को सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे।