राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड थाना क्षेत्र में एक युवक ने परीक्षा की तैयारीं नहीं करने पर अपनी बेटी को कथित रूप से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रेम नगर में फतेह मोहम्मद (42) ने 11वीं कक्षा में पढ रही अपनी 17 वर्षीय बेटी को गुरूवार को पढ़ाई नहीं करने के कारण पीटा।
वर्मा ने बताया कि छात्रा के चाचा की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पिटाई के लिये उपयोग में लाया गया डंडा शनिवार को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि परीक्षा की तैयारी नहीं करने से नाराज फतेह मोहम्मद ने अपनी बेटी की डंडे से पिटाई कर दी, संभवत: अंदरूनी चोट के कारण छात्रा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।