शिमला : राजधानी शिमला के ओकओवर के पास शुक्रवार को एक सरकारी गाड़ी ने 3 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरियाणा सर्किट हाऊस के समीप सोई हुई 3 साल की बच्ची पर चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद घायल बच्ची को आईजीएमसी ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि ये बच्ची झारखंड के मजदूरों की थी जोकि यहां लंबे समय से काम कर रह थे। वहीं हादसे को लेकर पुलिस भी आगामी छानबीन में जुट गई है।