श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 328 रन से मात दी थी। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने मेजबान देश को 192 रन से मात दी। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की फील्डिंग बेहद ही खराब रही, जिसका फायदा श्रीलंका के बल्लेबाजों ने उठाया।
दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 531 रन का विशाल स्कोर बनाया। ओपनिंग जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दी थी। निसान मदुशका और करुणारत्ने ने अर्धशतक जड़े। कुसल मेंडिस ने 93 रन की पारी खेली थी। चंदीमल, धनंजय डी सिल्वा और कमिंदु मेंडिस ने भी अर्धशतक जड़े।
श्रीलंका को मिली थी 353 रन की बढ़त
इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 178 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से मात्र जकीर हसन ने संघर्ष किया। जकीर 54 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल ने 33 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से फर्नांडो ने 4 विकेट लिए, जबकि प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा और विश्वा फर्नांडो को दो-दो विकेट मिले थे। श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 353 रन की बढ़त हासिल की।
बांग्लादेश को दिया था 511 रन का टारगेट
बड़ी बढ़त के साथ उतरी श्रीलंका टीम ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर घोषित कर दी। मैथ्यूज ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मेहमान टीम ने मेजबान देश को जीत के लिए 511 रन का टारगेट दिया। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 4 विकेट चटकाए।