धोखाधड़ी से लोगों के एटीएम कार्ड हड़प कर उनके खातों से पैसे निकालते समय एक आरोपी को हथीन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3 एटीएम कार्ड व उनसे निकाली हुई 30 हजार रुपए की रकम को आरोपी से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर हथीन रेस्ट हाउस के पास थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि उटावड़ गांव निवासी ईमरान धोखाधड़ी से लोगों के एटीएम कार्ड हड़प कर उनके खातों से पैसे निकालने का काम करता है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस कर्मियों ने जब आरोपी से नाम पता पूछा तो उसने उटावड़ गांव निवासी ईमरान बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए। अन्य दो एटीएम कार्डों के बारे में आरोपी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।