अंबालाः हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत्त कर्मचारी दीनापुर निवासी अवतार सिंह ने बस अड्डे के नजदीक जहरीला पदार्थ गटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें पुत्र व पुत्री दोनों के ससुराल पक्ष की ओर से परेशान करने का जिक्र है। साहा पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ससुराल पक्ष वालों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साहा पुलिस के जांच अधिकारी कंवलजीत ने बताया कि सुसाइड नोट को लेकर फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बुजुर्ग ने क्या खाया है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पुत्र कमलजीत सिंह ने बताया की 11 माह पहले उसका विवाह ठरवा माजरी गांव निवासी रणदीप कौर से हुआ था। उसकी पत्नी पिछले आठ माह से मायके में है। जबकि बहन कुलदीप कौर की शादी एक साल पहले मियामाजरी गांव निवासी गुरदीप सिंह के साथ हुई थी। उसके ससुराल वाले भी बहन को परेशान करते थे। इसलिए बहन घर आकर रह रही है। इसलिए पिता अवतार सिंह काफी परेशान चल रहे थे। वीरवार को वह बस स्टैंड के पास वह बेसुध हालत में मिले थे और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।