साहिबाबाद। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के ईडीएम मॉल के पास एक युवक पर गोलियां बरसा दी। युवक को चार गोलियां लगी हैं। स्वजन का आरोप है कि निकाय चुनाव की रंजिश में गोली मारी गई है। युवक को वैशाली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भोवापुर गांव का अंकित जाटव परिवार के साथ रहते हैं। अंकित के चाचा परवीन जाटव ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। वह आये दिन गोली मारने की धमकी देते हैं।
अंकित डाबर मार्केट में कार डेकोरेशन की दुकान चलाता है। अंकित शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे दुकान से सेंट्रो कर में घर लौट रहा था। जब वह ईडीएम मॉल के पास पहुंचा तो करीब चार-पांच युवकों को ने उसकी कार रोक ली। युवकों ने उसकी कार की खिड़की खोल दी और फायरिंग कर दी।
युवक जान बचाकर ईडीएम मॉल में घुस गया। माल में जाने के बाद अंकित ने स्वज को फोन किया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने अंकित को वैशाली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के चार गोलियां लगी हैं। एक गोली मुंह के पास और दो गोली गर्दन पर लगी है। जबकि एक गोली पीठ पर लगी है।