ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में रविवार सुबह छत की ग्रिल गिरने से दो लोग की मौके पर मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मॉल मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मॉल को सील कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ब्लू सफायर मॉल में सुरक्षा उपायों की जांच करने के बाद ही उसे खोला जाएगा। डीसीपी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर सोमवार को मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल, शीतल अग्रवाल और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामले में जांच जारी है।
यह घटना थाना बिसरख इलाके की है। यहां पर रविवार को वेस्ट स्थित ब्लू सफायर के समीप निर्माणाधीन बिल्डिंग में ग्रिल गिर गई। जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे का ढांचा गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र भाटी व शकील (35) के तौर पर हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। वहीं, डीसीपी ने बताया कि हरेंद्र भाटी के पिता राजेंद्र भाटी की शिकायत पर मॉल के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।