करनाल : करनाल में पिछले दिनों एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात नेशनल हाईवे-44 पर नमस्ते चौक के पास की गई थी। जिसमें शंकर नाम के एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। पुलिस व सीआईए की टीमें भी मौके पर पहुंची थी। वहीं FSL ने भी सबूत जुटाकर कार्रवाई शुरू की थी। अब इस मामले में खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने शंकर हत्याकांड में आरोपी दिनेश, अमरजीत और राहुल को उत्तम नगर करनाल से गिरफतार किया है। शंकर और दिनेश अच्छे दोस्त थे। अब जानकारी मिली है कि दोनों के बीच 20 हजार रुपए का लेन देना था, जिसके चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
पैसों के लेन-देन के चलते उतारा था मौत के घाट
एएसपी प्रबीना ने बताया कि शंकर और दिनेश के बीच करीब 20 हजार रुपए के लेनदेन का विवाद था, जिस वजह से बीती 19 फरवरी को दिनेश अपने दो साथियों के साथ शंकर की हत्या के इरादे से गया और दो गोली मार कर शंकर की हत्या कर दी। जिसके बाद दिनेश मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, अब पुलिस को कामयाबी हाथ लग चुकी है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग देशी पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद कर ली है।