रोहतास: बिहार में खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध बालू कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का खनन लगातार जारी है। इसी कड़ी में रोहतास जिले के बिक्रमगंज तेंदूनी चौक के पास से बालू लदे चार ट्रक को जब्त किया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
पुलिस और खनन विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
बिक्रमगंज खान निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक के निर्देश पर बिक्रमगंज थाने की पुलिस और खनन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। संयुक्त कार्रवाई के दौरान बिक्रमगंज तेंदूनी चौक से ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रक को खनन विभाग की टीम और पुलिस- प्रशासन ने जब्त किया है। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से अवैध बालू ओवरलोडिंग को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रक को जब्त किया गया है। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक के द्वारा कई घाटों का निरीक्षण भी किया गया है।
निरीक्षक ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। बताते चलें कि तीन दिन पूर्व भी आयरकोठा थानाक्षेत्र से पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बालू लदे 6 हाईवा ट्रक को जब्त किया गया था। कार्रवाई में खनन विभाग के खान निरीक्षक, बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।