छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 3 साल के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई है। 3 साल का बच्चा घर के बाहर खड़ी एक कंडम कार में खेल रहा था। अचानक कार में आग लगने से बच्चे की मौत हो गई घटना साजवा गांव की है। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने देखा की गाड़ी जल रही है वह तत्काल आग बुझाने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मृतक के पिता और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मृतक अभिषेक के पिता बाजार गए थे और मां खेत पर काम करने गई थी। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद बच्चे के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वाहन में आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा की मासूम की मौत किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना को लेकर साजिश की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर एंगल पर अभी जांच कर रही है।