बांका। पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह टहलने के क्रम में सीढ़ी से गिरकर सिपाही जितेंद्र कुमार (55) की मौत हो गई। वह मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के बड़की लगमा गांव के रहने वाले थे। यहां वे पिछले छह महीने से एसपी कार्यालय में वायरलेस मैन के पद पर तैनात थे।
हाल ही में उनका तबादला सहरसा हो गया था। एक-दो दिनों के अंदर उन्हें वहां पर योगदान देना था। जितेंद्र कुमार के तीन पुत्र में से एक संदीप कुमार बिहार पुलिस में सिपाही है
बड़े पुत्र सन्नी कुमार ने बताया कि उनके पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। दो महीने पहले दिसंबर में उनके कान का ऑपरेशन कोलकाता में कराया गया था।
तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
इसके बाद से उनकी तबीयत और बिगड़ गई। वे बीपी और शुगर के मरीज थे। मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे पुलिस लाइन में टहलने के क्रम में सीढ़ी से गिरकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस लाइन में तैनात अन्य जवानों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन आधे घंटे के बाद ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद घर वालों को इसकी जानकारी दी गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद जितेंद्र कुमार की पत्नी सती देवी, पुत्र शनि कुमार और राजा सदर अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को सलामी के लिए पुलिस लाइन लाया गया।