धर्मशाला : विदेश से उपहार भेजने के नाम पर चम्बा जिला की एक महिला से शातिरों ने 13 लाख रुपए की ठगी की है। ठगी का अहसास होने पर महिला ने इस संबंध में साइबर थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार चम्बा निवासी महिला को विदेश से उपहार का ऑफर मिला था। महिला भी शातिर के झांसे में आ गई और शातिर ने पहले कस्टम ड्यूटी की एवज में पैसे जमा करवाने की बात कही, जिस पर महिला को कॉल भी आई थी। इसके बाद बैंक के नाम पर भी महिला से कुल 13 लाख रुपए ठगे गए। उधर, साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।