नैनीतालः उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने 10 लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ देर रात को आईटीआई के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी जल्द पैसे कमाने के लालच में नशा तस्कर बन गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार, ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत चोरगलिया पुलिस को बीती रात को स्मैक तस्करी के बारे में सूचना मिली। चोरगलिया थाना प्रभारी भगवान महर और विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी अनीश अहमद की अगुवाई में पुलिस टीम ने देर रात को एमवीआर वन विभाग के बैरियर के पास अपना जाल बिछा दिया। आरोपी को इसकी भनक नहीं लग पाई और वह पुलिस के जाल में फंस गया।
आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी अभय निवासी ग्राम अमाऊ, खटीमा, ऊधमसिंह नगर आईटीआई का छात्र है। वह अधिक पैसा कमाने के लालच में खटीमा से अपने दोस्त तुषार शर्मा से स्मैक खरीद कर लाया था और हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीणा ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ समय से स्मैक तस्करी के धंधे में जुटा था। वह बाहर से स्मैक खरीद कर लाता था और हल्द्वानी में छात्रों को स्मैक बेचता था। पुलिस लंबे समय से आरोपी पर नजर बनाए हुए थी।