दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली है। इसके बाद स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस भी मौके पहुंची और स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
दिल्ली पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर किसके मेल आईडी से ये ईमले किया गया है और ये ईमेल कहां से भेज गया है। आरके पुरम के प्रिंसिपल से भी इस मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है। आर के पुरम स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में अफवाह निकली।
मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई में इसी प्रकार का ईमेल मिला था। उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह साबित हुई थी। सादिक नगर में इंडियन स्कूल को 12 अप्रैल, 2023 और नवंबर 2022 में बम विस्फोट की धमकी मिली थी लेकिन ये दोनों धमकियां अफवाह निकलीं।