सोनीपत : सोनीपत के गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास मातूराम हलवाई की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। वहीं अब इस मामले में SIT को बड़ी कामयाबी मिली है। SIT ने षड्यंत्र रचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आरोपियों से करेगी पूछताछ
बता दें कि आरोपी गांव सिकंदरपुर माजरा निवासी दीपक स्वामी, रामदिनेश उर्फ दिनेश और दीपिन रोहतक के गांव सांघी का रहने वाला है। आरोप है कि तीनों ने अपने साथी रोहित छपार और अन्य के साथ मिलकर रेकी करने के साथ ही षड्यंत्र भी रचा था। वहीं अब पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार शिव चौक के पास लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी को सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बता दें कि तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हादसे में दूध विक्रेता बिजेंद्र को गोली लगी थी। वहीं दुकान के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों ने काउंटर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई थी। इसके बाद हमलावर बाइक लेकर पुरानी अनाज मंडी की तरफ भागे गए। उन्होंने अग्रसेन चौक के निकट पांच हवाई फायर किए थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब 42 से अधिक फायर किए थे।
पुलिस ने मांगा था हफ्ते का समय
फायरिंग का ये मामला तूल पकड़ता गया, और 30 जनवरी को मामले को लेकर गोहाना बंद का आह्वान किया गया। जिस पर पुलिस ने सप्ताह का समय मांगा था। साथ ही इस मामले में DSP भारती डबास के नेतृत्व में SIT गठित की गई। जिसमें ACP नरेंद्र सिंह, CIA गोहाना, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत, CIA सोनीपत, प्रभारी स्पेशल क्राइम यूनिट गोहाना, प्रभारी स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत, प्रभारी AVT स्टाफ सोनीपत, प्रभारी साइबर सेल गोहाना और प्रबंधक थाना शहर गोहाना शामिल थे। मामले में पुलिस एक नाबालिग समेत दो को पहले काबू कर चुकी है।
आरोपियों से पुलिस करेगी पूछताछ
मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रोहित छपार और अन्य के साथ मिलकर इस घटना से पहले रेकी थी। साथ ही घटना से एक दिन पहले रोहित छपार के साथ मिलकर इस घटना का पूरा षड्यंत्र रचा था। वहीं अब पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ करेगी ताकि अन्य आरोपियों का भी खुलासा हो सके।