मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर गोलीबारी हुई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘किंग विला’ समारोह स्थल की है और मृतक की पहचान निखिल तिवारी (35) के रूप में हुई है।
दरसअल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित किंग्स विला रिसोर्ट में देर रात मुजफ्फरनगर नगर निवासी निखिल तिवारी उम्र 25 वर्ष अपने दोस्त की शादी में गए थे। जहां डीजे पर डांस के दौरान कुछ लोगों का डीजे वालों से किसी बात पर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि विवाद को रोकने के लिए जब निखिल बीच में बोल पड़ा तो आरोपियों ने निखिल के गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक निखिल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने निखिल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था लेकिन मेरठ जाते समय रास्ते में ही निखिल तिवारी की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान करने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद जहां मृतक युवक निखिल तिवारी के घर में मातम छा गया तो वहीं तरफ पुलिस भी अब रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की सिनाख़्त करने में जुट गई है।