रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 61 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर बने विशेष भोजन में पूरी सब्जी और लड्डू बनाए गए थे। बच्चों ने पूरी सब्जी और लड्डू खाए उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद हड़कंप मच गया और सभी बच्चों को सिविल अस्पताल सिरमौर लाया गया।
यह पूरा मामला सिरमौर के ग्राम पंचायत पड़री का है। प्रशासन द्वारा मिड डे मील में बने खाने को सैंपल के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जो दोषी होगा प्रशासन द्वारा उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। 26 जनवरी को जिले के सभी शासकीय स्कूलों में विशेष भोजन बनाया गया था। इसमें पूरी सब्जी और लड्डू परोसा गया। बच्चों ने जैसे ही खाना खाया उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।