दिल्ली पुलिस के एसीपी के बेटे लक्ष्य चौहान की तलाश में दिल्ली पुलिस ने गोताखोर की टीम के साथ दूसरे दिन नहर में सर्च अभियान चलाया। छह घंटे चले अभियान के बावजूद लक्ष्य का कोई सुराग नहीं लग पाया। टीम शनिवार को दोबारा अभियान शुरू करेगी।
गांव बिंझौल के पास गोताखोरों ने शुरू किया सर्च अभियान
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह 10 बजे गांव बिंझौल के पास गोताखोर की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। बीच मे एक घंटे का ब्रेक लेकर शाम 4 बजे तक करीब 3 किलोमीटर के अभियान में भी लक्ष्य चौहान का सुराग नहीं लग पाया है,, टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस शनिवार को दोबारा अभियान शुरू
ये था मामला
गौरतलब है कि 22 जनवरी को दिल्ली पुलिस के एसीपी यशपाल चौहान का बेटा लक्ष्य 22 जनवरी को अपने क्लर्क और दोस्त के साथ शादी में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह घर नही लौटा। 24 जनवरी को स्वजनो की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसके अनुसार उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसे पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया।