उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के कविनगर इलाके में प्रैक्टिकल परीक्षा देने स्कूल जा रही 12वीं कक्षा की एक छात्रा को उसके भाई ने गोली मार दी। दाहिने कंधे में गोली लगने से छात्रा घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कविनगर थाने के प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि इस संबंध में 17 वर्षीय छात्रा भूमि चौधरी के पिता जयवीर चौधरी ने कविनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घायल छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
उन्होंने बताया कि छात्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलिक ने बताया कि घटना के संबंध में लड़की के भाई ध्रुव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके पास मौजूद देशी पिस्तौल से गोली गलती से चल गई। हालांकि, पुलिस घायल लड़की के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके।