नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने एक रोहिग्या को गिऱफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।bजानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि नूंह में सरकार द्वारा रोहिंग्या के लिए अलॉट भूमि की एक झुग्गी के रहने वाले सद्दाम हुसैन ने अपना गलत व फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड अलीपुर जिजमान मेरठ उत्तर प्रदेश के पत्ते पर बनवाया हुआ है, जो अभी रोहिंग्या झुग्गी में मौजूद है।
सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए सद्दाम निवासी वार्ड नंबर 7 नजदीक बस स्टैंड कॉलोनी रोहिंग्या कॉलोनी को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उससे रिफ्यूजी सर्टिफिकेट भी मिला। इसके अलावा झुग्गी में एक प्लास्टिक थैली मिली, जिसकी तलाशी लेने पर एक आधार और पैन कार्ड भी मिला। जिस पर सद्दाम हुसैन पुत्र उस्मान निवासी अलीपुर जिजमान मेरठ उत्तर प्रदेश का पता अंकित था। फिलहाल शहर थाना पुलिस ने आरोपी रोहिंग्या सद्दाम हुसैन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।