महाराजगंज: जिले में एसपी को ज्ञापन देने आए वकीलों मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज को दौड़ा लिया था। इस दौरान जान बचाकर भागे चौकी इंचार्ज पर वकीलों का ग्रुप टूटा पड़ा और दौड़ा दौड़कर जमकर पिटाई कर दी। वहीं एसपी कार्यालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों किसी तरीके से सुरक्षा घेरा बनाकर चौकी इंचार्ज को बताया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। विभाग की किरकिरी होने के बाद एसपी ने लगभग एक दर्जन वकीलों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
सीओ आभा सिंह का कहना है कि पुलिस इन वकीलों की तलाश कर रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी पर कथित हमले की घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार को महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर हुई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भागता दिख रहा है और उसे वकीलों ने घेर लिया, जो उसे मुक्का मारते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
पुलिसकर्मी की पहचान कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश सिंह के रूप में हुई है। सिंह को वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। पुलिस के अनुसार यह घटना एक वकील को चालान जारी करने को लेकर वकीलों और चौकी प्रभारी के बीच बहस के बाद हुई। फिलहाल मामले में 12 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।