नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि किसानों से देश में विभिन्न मुद्दों को लेकर 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इन मुद्दों में फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून को लागू नहीं करना शामिल है।
व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर से भी भारत बंद का समर्थन करने को कहा
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि किसान समूहों के अलावा, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर से भी भारत बंद का समर्थन करने और 16 फरवरी को हड़ताल पर रहने को कहा गया है। उन्होंने मुजफ्फरनगर में संवाददाताओं को बताया, हमने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान समूह इसका हिस्सा हैं। किसान उस दिन अपने खेत पर नहीं जाएं और हड़ताल पर रहें। इससे पूर्व किसानों ने अमावस्या के दिन खेतों में काम नहीं किया था। टिकैत ने कहा, इसी प्रकार 16 फरवरी का दिन केवल किसानों के लिए अमावस्या है।
छुट्टा पशुओं को गोशाला में भेजे सरकार
टिकैत ने आगे कहा कि सरकार छुट्टा पशुओं को गोशाला में भेजें। जिससे किसानों की फसलों को नष्ट न कर सकें। जितना सरकार एक गोवंश को पालने के लिए दे रही है इससे अधिक का खर्चा एक गोवंश पर आ रहा है। इस मौके पर राकेश कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ भाकियू दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे