इस्लामाबादः ईरान और पाकिस्तान के एक दूसरे के क्षेत्र में कथित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने ईरान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि देश की पीठ में छुरा घोंपने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
बुधवार को देशभर में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान, मुनीर ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान के भीतर ईरान द्वारा हाल में किए गए मिसाइल हमलों का उल्लेख किया और कहा कि किसी को भी पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ईरान के हमलों के बाद, पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ‘‘आतंकवादी ठिकानों” के खिलाफ ‘‘सैन्य हमले” किए, जिसमें नौ लोग मारे गए।
सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘आप हमारी पीठ में छुरा नहीं घोंप सकते और अगर आप ऐसा करेंगे, तो आपको करारा जवाब मिलेगा।” मुनीर ने दावा किया कि बलूचिस्तान में विद्रोह को लंबे समय से अफगानिस्तान का समर्थन प्राप्त है और पड़ोसी देश ने कभी भी पाकिस्तान के प्रति मित्रता नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान एकमात्र ऐसा देश था, जिसने आजादी के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रवेश का विरोध किया था।
अफगानिस्तान के तालिबान के नेतृत्व वाले प्रशासन का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख ने चेताया, ‘‘पाकिस्तान की ओर मत देखो। हम कुछ भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।” बातचीत के दौरान मुनीर ने भारत के साथ सुलह से इनकार किया। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने मुनीर के हवाले से कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान के दृष्टिकोण को नहीं माना है, तो हम उसके साथ कैसे सुलह कर सकते हैं?”