सिंगरौली में महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम के खिलाफ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन को हटाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन एक महिला से जूते के फीते बंधवाते नजर आ रहे हैं। अफसरशाही की इस तस्वीर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाराजगी जताई और एसडीएम के तबातले के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा, ”सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।”
बता दें कि सिंगरौली SDM द्वारा महिला से जूते के फीते बंधवाने वाला वायरल फोटो 22 जनवरी का बताया जा रहा है। जब अयोध्या में भगवान राम के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण चल रहा था, उसी वक्त एसडीएम ने महिला से जूते के फीते बंधवाए। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि महिला एसडीएम के जूतों के फीते बांध रही है और एसडीएम साहब मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं। चितरंगी विद्यालय में राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी का ये मामला बताया जा रहा है।