सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने एक नकली सब इंस्पेक्टर और उसके साथी को धर दबोचा है। ये दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर शहर की जनता में पुलिस की छवि को खराब करते थे। इनके कब्जे से एक नकली पिस्तौल व गाड़ी भी बरामद की है और सिटी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनो के अपराधिक मामलों की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि सेक्टर-23 के 100 फुट रोड पर दो युवक पुलिस की वर्दी में वाहन चालकों को डरा-धमकाकर वसूली कर रहे हैं। सूचना के बाद सोनीपत की शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को आता देख युवक वहां से जाने लगे।टीम ने दोनों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपितों ने अपनी पहचान पानीपत के गांव पूठर के रहने वाले नरीन और राकेश के रूप में दी। सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वाहन चालकों और अन्य लोगों को डरा-धमका कर रुपये वसूल करते हैंदोनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है और दोनो को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।