पटनाः बिहार सरकार के मंत्री मो. जमा खान (Jama khan) जेडीयू (JDU) प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि बीजेपी वालों का ये नया बात नहीं हैं। वो लोग ऐसा ही काम करते हैं, जो चर्चित हो
इस बार परिवर्तन होने जा रहा, इसलिए…”
मंत्री जमा खान ने कहा कि वो लोग जान चुके हैं कि इस बार परिवर्तन होने जा रहा है, इसलिए वो लोग डर गए हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुष की जयंती सब लोगों को मनानी चाहिए। हम लोग क्यों किसी को रोकेंगे। चुनाव आने तक बहुत कुछ वो लोग कर सकता है, इसलिए हम लोग तैयार हैं। वही पटना के डीएम और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच चल रहे विवाद पर जमा खान ने कहा कि कुछ चंद ऐसे लोग हैं, जो विवाद में डालना चाहते हैं, बीजेपी के लोग होशियार हैं।
बड़े लीडर है, नेता है…मिल रहे हैं”
वही, सीएम नीतीश और मंत्री विजय चौधरी के राज्यपाल से मुलाकात को लेकर जमा खान ने कहा कि बड़े लीडर है नेता है, मिल रहे हैं, उसमें हम क्या बोल सकते है। हमारे लोगों की लड़ाई परिवर्तन की हैं। जब मंत्री से पूछा गया कि क्या बिहार की राजनीति में भी परिवर्तन हो सकता है? इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि कैसा परिवर्तन…चर्चाएं तो मीडिया के भाई बनाते हैं। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज राज्यपाल से मिलने अचानक राजभवन पहुंचे हैं, जहां दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 1 घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।