सुपौल: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध 33 हज़ार नेपाली एवं 4 लाख 35 हजार 500 भारतीय मुद्रा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बल की 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने रविवार को यहां बताया कि सीमा चौकी भीमनगर सीमा स्तम्भ 206/7 के सामने भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है, जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। इस रास्ते पर एस. एस. बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर का एक चेक पोस्ट है। इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों द्वारा करने के पश्चात आने-जाने की अनुमति दी जाती है।
“2 व्यक्तियों को लिया गया हिरासत में”
सिंह ने बताया कि इस क्रम में रविवार को दो व्यक्ति नेपाल पंजीकृत एक चार पहिया वाहन से भारत से नेपाल से जा रहे थे, जिसे संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ के साथ तलाशी की गई। तलाशी के क्रम में उनके पास से 33,000 नेपाली रुपए एवं चार लाख 35 हजार 500 भारतीय रुपए पाए गए, जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ उक्त दोनों व्यक्तियों के पास नहीं था। इस कारण नेपाली एवं भारतीय रुपयों को जब्त किया गया। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान शत्रुघ्न कुमार ठाकुर और सिद्धार्थ श्रेष्ठा जो नेपाल के रहने वाले हैं।