कछला/उझानी: जिले में अचानक तीन बच्चों की हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। गंगा नदी किनारे श्मशान घाट के पास खेलने के बाद उझानी क्षेत्र के गांव मजरा नूरगंज पूर्वी के रहने वाले भाई-बहन समेत तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई, 24 घंटे में तीनों की मौत हो गई। चर्चा है कि बच्चों ने श्मशान घाट में जलती चिता के पास से कोई चीज उलाकर खा ली थी जिसके बाद बच्चों की हालत खराब हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना बताए शवों को दफन करा दिया।
गंगा किनारे खेलने गये थे तीनों
ग्राम पंचायत खजुरारा पुख्ता के गांव नूरगंज पूर्वी निवासी नन्हें का बेटा अमित (7) बहन बविता (5) और फुफेरे भाई बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव कुआ गौरिया निवासी सोनू (8) पुत्र महेश के साथ गुरुवार शाम गांव के पास गंगा किनारे खेलने गया था। बताते हैं कि खेलने के कुछ समय के बाद अमित दौड़ते हुए वहां पहुंचा तो वह अजीब हरकतें कर रहा था। कपड़े फाड़ते हुए चीख रहा था।
निजी अस्पताल में मौत
परिजनों ने उझानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसी दौरान सोनू की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां से बरेली के निजी अस्पताल ले गए। रात में सोनू की मौत हो गई। शनिवार सुबह बबिता की तबीयत बिगड़ी और शाम उसकी भी मौत हो गई। अचानक तीनो बच्चों की हुई मौत से इलाके में मचा हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले पर उझानी कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि बच्चों के मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। न तो बच्चों की तबीयत खराब होने और न ही उनकी मौत होने की जानकारी पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।