कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आ गया। आरपीएफ जवानों की सजगता से बुजुर्ग की जान बच गई। आरपीएफ जवानों ने बुजुर्ग को सीपीआर दिया और उसकी जान बचाई आपको बता दें कि बुजुर्ग का नाम अशोक है और वह बिलासपुर से सागर के लिए निकले थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई मौके पर आरपीएफ जवान पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया।
इसके बाद कटनी जिला अस्पताल बुजुर्ग को लाया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें की बुजुर्ग की तबीयत खराब हुई जैसे ही प्लेटफार्म पर भीड़ लग गई। मौके पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ओम प्रकाश गुर्जर भी पहुंच गए और सभी जवानों के साथ उन्होंने बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया। सीपीआर देने के बाद बुजुर्ग की हालत में कुछ सुधार हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।