एटा: जिले के जलेसर थाने में तैनात एक सिपाही ने अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सिपाही अंकित का शव आज सुबह थाना परिसर में स्थित उसके सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला और आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया सरकारी आवास में फंदा पर लटके मिले आरक्षी का बड़ा भाई नैतिक कुमार भी पुलिस विभाग में आरक्षी है। वर्तमान में वह मथुरा में तैनात है। शनिवार की देर शाम तक आरक्षी का शव कमरे में ही रखा रहा। सूचना पर देर शाम तक परिजन पहुंच पाए। थाने पर तैनात सिपाहियों की मानें तो आरक्षी के फोन पर एक युवती का कॉल आ रहा था। फोन को थाना प्रभारी ने अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन, कॉल रिसीव नहीं किया। संभावना जताई जा रही हैं कि युवती को शायद पता नहीं था कि आरक्षी फंदे पर लटक गया। बात नहीं होने से परेशान होने पर युवती कॉल करती रही।
जलेसर कोतवाली परिसर में फंदा पर लटके मिले सिपाही की मौत के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस के सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा गया है कि किसी को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है।
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। मुजफ्फरनगर जिले के गांव भोरा खुर्द निवासी सिपाही अंकित 2020 में पुलिस में भर्ती हुआ था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अंकित को एटा के कोतवाली जलेसर में वर्ष 2021 में पहली तैनाती मिली थी। उन्होंने बताया कि परिजन शाम को आ गए हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।