अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिम हिस्से में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में सात आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि खुफिया सूचना के आधार दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के झोब जिले में अभियान चलाया गया ।
उसने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद मौके से हथियार एवं गोलाबारूद भी बरामद किया। क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है जहां बलूच राष्ट्रवादी, इस्लामी आतंकवादी एवं ‘इस्लामिक स्टेट’ संगठन ने हाल के वर्षों में सुरक्षाबलों के हमलों की जिम्मेदारी ली है।