बरेली: पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद के दौरान सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो रहा और गरीब गुर्दे बेचकर कर्ज चुका रहा है। बता दें ये कोई पहला मौका नहीं है कि वरुण गांधी ने अपनी सरकार पर सवाल न खड़े किए हों। इससे पहले भी वह विभिन्न मुद्दों पर सरकार की कार्पप्रणालियों पर सवालिया निशान लगाते रहते हैं।
हमने संसद में एक बिल पेश किया
भ्रमण के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि हमने संसद में एक बिल पेश किया, जिसमें एक कानून के अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग की, कि नेताओं और अधिकारियों के बच्चों की शिक्षा और इलाज निजी के बजाय सरकारी संस्थानों में हो।
सरकार से छुट्टा पशुओं के स्थाई समाधान की मांग की
सांसद ने सरकार से छुट्टा पशुओं के स्थाई समाधान की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने जहां जहां लोगों से संवाद किया, वहां शिकायतों का अंबार मिला। कहीं अपात्रों के राशनकार्ड बनने तो कहीं बिजली आदि की लोगों ने शिकायत की। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से गरीबों और किसानों की आवाज बनकर मुद्दे उठाते रहे हैं। सांसद ने गांव राठ, चराई डांडी, जहूरगंज, उन्हैनी जागीर, भूड़ा बहादुरपुर, देवीपुरा व चौड़ेरा सहित करीब नि दर्जन भर गांवों में जनसंवाद के नि जरिये शिकायतों को सुना। इस है दौरान उनके साथ जैलसिंह, भी अतर सिंह, ढाकन लाल, गौरव क त्यागी, चेतराम गंगवार, जावेद जि हसीब, स्मिथ जौहरी व विष्णु वे आर्य आदि रहे।