सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाने के अन्तर्गत कौरियपट्टी गांव चौंक पर पुलिस ने वाहन के चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विद्युत तार के साथ दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी बिजली आपूर्ति के उपकरण चोरी कर उसे वाहन से ले जा रहे है। इसी सूचना पर राघोपुर पुलिस को कौरियपट्टी गांव चौक पर वाहन चेकिंग का दिशा निर्देश दिया गया। चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन की जांच की गई तो उससे बीस बंडल में से 2400 मीटर बिजली की तार समेत अन्य सामान बरामद किया गया हे।
शैशव यादव ने कहा कि वैन को पायलट कर रहे दो कार पर सवार दस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधी अररिया जिले के देबीगंज और पथराहा गांव के रहने वाले है। अपराधियों ने इस बात को स्वीकार किया है उनलोगों ने पिपरा थाने के जरौली गांव से तार की चोरी की है।