इंदौर: कहते है दोस्ती के लिए दोस्त अपनी जान भी दे देता है लेकिन वही दोस्त जब दुश्मन बनजाए तो अपने ही दोस्त की जान भी ले लेता है। इसी प्रकार का एक मामला इंदौर के महू क्षेत्र के जोशी मोहल्ले से सामने आया है। जहां पर वर्षों से साथ रह रहे एक युवक ने अपने ही दोस्त का चाकू से गला रेत कर मौत के घाट उत्तार दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक विक्की यादव उम्र (18) वर्ष नल फिटिंग का कार्य करता था तो वहीं उसका दोस्त मनीष यादव फर्नीचर बनाने का कार्य करता है। दोनों हमेशा साथ में ही रहते थे और एक साथ बैठ कर पार्टी किया करते थे। घटना वाले दिन भी दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठ कर पार्टी कर रहे थे, उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और मनीष यादव ने चाकू निकाल कर अपने ही साथी विक्की का गला काट दिया और मौके से फरार हो गया तो वहीं विक्की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस को सूचना लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। महू कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है