गुड़गांव: फोन पर बात करते जा रहे एक कंपनी कर्मचारी से फोन छीनकर भागे स्नेचर का चंद कदमों की दूरी पर ही एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में वह मौके पर बेहोश हो गया। इसकी सूचना जब पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी कर्मचारी के छीने हुए मोबाइल सहित पांच अन्य मोबाइल स्नेचर के पास से बरामद किए। पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से स्नेचर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी निवासी प्रमोद ने बताया कि वह आईएमटी सेक्टर-6 की एक कंपनी में काम करता है। वह अपने दोस्त प्रवीण कुमार के साथ 15 जनवरी की शाम को जा रहा था तो सेक्टर-8 के पास पहुंचकर वह कस्टमर केयर अधिकारी को फोन कर बात करने लगा। इसी दौरान डीआरआई चौक की तरफ से बाइक सवार आया और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। वारदात के बाद जब वह करीब 200 मीटर आगे पहुंचा तो पाया कि स्नेचर का एक्सीडेंट हो गया है और वह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा है। इस पर उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची और स्नेचर के बैग की तलाशी ली तो पाया कि प्रमोद के मोबाइल के साथ-साथ पांच अन्य मोबाइल भी उसके बैग में है। इस पर उन्होंने थाना पुलिस को मौके पर बुलाया और स्नेचर को अस्पताल पहुंचाते हुए उसके मोबाइल व बाइक को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।